Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशके एम चंदा ने अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक ,...

के एम चंदा ने अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक , बढाया पूर्वांचल का मान

-

Mirzapur news । मिर्जापुर । जनपद के राजगढ़ ब्लॉक के अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर के गावों की उबड़-खाबड़ सड़कों पर बिखरे हुए कंकड़ के उड़ते हुए धूल पर दौड़ लगाने वाली ट्रैक की उड़न परी के नामों से मशहूर बेटी ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

एक गरीब किसान की बेटी अंतरराष्ट्रीय एथलीट के.एम. चंदा ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में 15 से 19 जून के बीच आयोजित 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन सोमवार की शाम यह गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ़ जनपद मिर्जापुर बल्कि उत्तर प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।

Also read : Telangana news : कर्नाटक फतह के बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पर कांग्रेस की नजर , वाईएस शर्मिला बन सकती हैं पार्टी का चेहरा !

के एम चंदा ने 2:03.82 प्वाइंट की टाइमिंग के साथ पंजाब की धाविका हरमिलन बैंस को पीछे छोड़कर यह कामयाबी अपने नाम करने में सफल रही, उल्लेखनीय है कि चंदा ने इसके पूर्व विदेशों में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

k m chanda 62 netional inter state seniar etheletic chaimpionship mirzapur news

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!