Thursday, March 28, 2024
Homeफीचरबिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हॉस्पिटल को किया गया सील,संचालक पर एफ़...

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हॉस्पिटल को किया गया सील,संचालक पर एफ़ आई आर दर्ज

-

म्योरपुर/सोनभद्र।जिले में बिना लाइसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हॉस्पिटलो की लगातार मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने जिले के ससामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों से अपने अपने क्षेत्र में चल रहे बिना पंजीकरण के हॉस्पिटलों पर जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है।

सीएमओ के इसी आदेश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के प्रभारी ने म्योरपुर कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हॉस्पिटल की जांच की तथा जांच में बिना रजिस्ट्रेशन व अन्य मानकों की कमी मिलने पर सुसंगत धाराओं में उक्त हॉस्पिटल संचालक पर एफ़ आई आर दर्ज करा दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक म्योरपुर कस्बे में एक बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा काफी समय से हॉस्पिटल का संचालन कर गरीब आदिवासी समुदाय की जान माल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

उक्त हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद आखिरकार जांच करने पहुंचे म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को शिकायत सही मिलने पर उक्त हॉस्पिटल संचालक पर एफ़ आई आर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही हेतुसंस्तुत कर दी।

मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें लगातार यह शिकायत मिल रही है कि सोनभद्र मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं जहां गरीब आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है।हमने झोलाछाप डॉक्टरों व बिना रजिस्ट्रेशन के मानक विहीन संचालित हॉस्पिटल की जांच हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।जांचोपरांत रिपोर्ट आने पर इन मानक विहीन संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जनता की सेहत से किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नही दी जा सकती।

पत्रप्रतिनिधियों के एक सवाल कि “सरकारी अस्पताल में तैनात कुछ डॉक्टरों द्वारा जिला हॉस्पिटल के सामने ही अपना खुद का हॉस्पिटल खोल कर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को एन केन किसी भी तरह से अपने हॉस्पिटल में भेज कर उनका धनादोहन करने की लगातार मिल रही शिकायत पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कुछ शिकायतें उन्हें भी मिली हैं जांच कराई जा रही है।जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि शिकायत सही पाई जाती है तो ऐसे डॉक्टर व उनके द्वारा संचालित हॉस्पिटल के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!