प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराए जा रहे सड़क निर्माण में सुरक्षा दीवार का निर्माण बगैर बालू और सीमेंट के किया जा रहा। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना।
मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत गोटी बांध में बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य पिछले वर्ष से ही चालू है। लगभग रोड का पूरा कार्य कर लिया गया है। इस समय सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा सिर्फ पत्थर जोड़ कर ऊपर से बालू सीमेंट से लेंटर कर दिया जा रहा है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य पिछले वर्ष से चालू है। लगभग पूरा कार्य समाप्ति के कगार पर है। अब सिर्फ सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत गोटी बांध में सिर्फ पत्थर जोड़ कर बगैर बालू सीमेंट के दीवार का निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकार निर्माण कार्य को लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा सम्बंधित विभाग की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस प्रकार की घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण रमाकांत, मंजू यादव एवं राजकुमार आदि लोगों ने जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण पर अंकुश लगाने व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।