Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगक्या है हकीकत क्या है फसाना : चीन में सेना द्वारा तख्ता...

क्या है हकीकत क्या है फसाना : चीन में सेना द्वारा तख्ता पलट कर जिनपिंग को हाउस अरेस्ट करने की खबर हो रही वायरल



सड़कों पर चारो तरफ सेना दिख रही है । सभी जगह मिलिट्री का कड़ा पहरा है। साथ ही चीन आने जाने वाली फ्लाइट कैंसिल। यह खबर तेजी से विभिन्न ऑन लाइन प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है की जिनपिंग को हाउस अरेस्ट करके जनरल लिकियाओमिंग को राष्ट्रपति की नियुक्ति दी जा रही है । बाकी ज़रिये से अलग खबर यह है की चीन में जिनपिंग के विरोधी पूर्व न्यायमंत्री सहित 16 नेताओ को भ्रष्टाचार मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद से सेना हाई अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों पर सख्त है।

वायरल हो रही खबर में एक खबर यह भी है की एक चीनी जनरल जिसके नेतृत्व में चीनी फ़ौज टैंक सहित बीजिंग में घुस गई है। इसके साथ ही जिनपिंग को हाउस अरेस्ट किया है।फिलहाल आधे से अधिक बाहर जाने वाली फ्लैट कैंसल हो चुकी है।

यहां आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे एक दावे ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी है । ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना (Chinese Army) ने तख्तापलट कर दिया है। इस दावे के अनुसार, चीन की सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया है और अपनी सत्ता काबिज करने की तैयारी है, ठीक वैसा ही जैसा म्यांमार और पाकिस्तान में कुछ सालों पहले हो चुका है। ट्विटर पर #XiJinping हैशटैग पर हजारों की संख्या में ट्वीट किए जा रहे हैं। हालांकि, चीन के आधिकारिक मीडिया ने अभी तक इसपर चुप्पी ओढ़ रखी है




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News