Saturday, April 27, 2024
Homeराजनीतिबसपा सुप्रीमो मायावती और महासचिव सतीश मिश्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती और महासचिव सतीश मिश्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव

-

बसपा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों पर मंथन कर रही है. इसके लिए पार्टी प्रमुख मायावती लगातार समीक्षा बैठक में व्यस्त हैं. वहीं मजबूत दावेदारों को लेकर स्क्रीनिंग चल रही है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वो और बसपा प्रमुख मायावती अबकी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किए हैं.

लखनऊ ।  बसपा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों पर मंथन कर रही है. इसके लिए पार्टी प्रमुख मायावती लगातार समीक्षा बैठक में व्यस्त हैं. वहीं मजबूत दावेदारों को लेकर स्क्रीनिंग चल रही है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वो और बसपा प्रमुख मायावती अबकी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किए हैं.

आगे उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगी. वहीं, सपा के 400 सीट जीतने के दावे को हवा हवाई करार देते हुए बसपा महासचिव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमले भी किए. उन्होंने कहा कि बसपा यूपी में सराकर बनाएगी. इसके लिए जनता तैयार बैठी हैं. अभी तो दावे और वादे हो रहे हैं.

लेकिन भाजपा और सपा के शासन में प्रदेश की जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. ऐसे में सूबे के मतदाता खुद को छला महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि अब मतदाताओं को बसपा पर भरोसा है और बसपा ने हमेशा सामाजिक न्याय और बराबरी को अहमियत दिया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!