
डाला/सोनभद्र। यातायात माह के सातवें दिन डाला पुलिस द्वारा रविवार की दोपहर लालबत्ती तिराहे पर आटो चालकों को यातायात नियमों का पालन हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की यातायात नियमों का पालन करके सड़कों पर चलने से काफी हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

सड़क पर चलते आपका ध्यान रहे, आप किसी के लिए व्यक्ति है और घर के लिए पूरा संसार आपका जीवन अमुल्य है इसलिए अपने साथ साथ दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतें।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करना चाहिए, मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं।यातायात के नियमों में वाहन का फिटनेस करने के बाद ही वाहन चलाएं।इस दौरान डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, सिपाही पुनीत सिंह, रविकांत यादव, विशाल कुमार मौजूद रहे।
