— भारतमाता की हुई आरती व पूजन
—- पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का लोगों ने किया स्वागत
सोनभद्र । स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर रविवार को सोनभद्र नगर में अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा अमृत महोत्सव के क्रम में 111 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। 111 मीटर लंम्बे तिरंगे के साथ यात्रा निकली तो लोग एक टक देखने लगे । हाइडिल मैदान से ‘ मेरे देश की धरती ‘ व ‘ तेरी मिट्टी में मिल जावा ‘, भारत मां की जय जैसे देशभक्ति गीत पर झूमते लोगों के साथ निकली यात्रा देखने लायक थी। तिरंगा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ उत्साह से चल रहे थे ।देशभक्ति गीतों से पूरा कस्बा राष्ट्र प्रेम में डूब गया। वक्ताओं ने इस मौके पर आजादी के शहीदों को स्मरण किया। इस दौरान वीर सपूत सेनानियों की शौर्य गाथाओं का भी वर्णन किया गया।

मुख्य चौराहे पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा से तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए स्वर्णजयंती चौक , सिविल लाइन , कचहरी होते हुए हाइडिल मैदान पहुंच गई । तिरंगा यात्रा मे शामिल लोगों ने भारत माता की आरती कर पूजन किया तथा प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा के सहभागी रहे हर्ष अग्रवाल ,नंदलाल ,ब्रजेश सिंह ,भोलानाथ,पंकज पांडेय ,नीरज सिंह ,कीर्तन, योगेश, संतोष, सत्यारमण,ज्ञानेंद्र, मनीष अग्रहरि अभिषेक गुप्ता संगम ,महेश, धर्मवीर तिवारी अखिलेश, जितेंद्र, सतेंद्र , राम,नीतीश, रामलगन ,राम बहादुर ,समेत सैकङो लोग थे । भारत माता की आरती के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम से नगर गुंजायमान रहा।

आयोजन के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्रा ने कहा कि जनपद सोनभद्र में अमृत महोत्सव का उद्घाटन 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के साथ शुरू हुआ था तब से जनपद के सभी ग्राम, कस्बों तथा नगरों में तिरंगा यात्रा कर स्वतंत्रता के क्रांतिवीरो को नमन किया जा रहा है। सोनभद्र मे अमृत महोत्सव का समापन 18 दिसंबर को बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा। आयोजन में मंजू गिरी, रूबी गुप्ता गुड़िया त्रिपाठी पुष्पा सिंह आनंद अनामिका पांडे सोनी विश्वकर्मा समेत कई समाजसेवी व बहनें तिरंगा यात्रा में शामिल रही ।
