सोनभद्र। नार्दन कोल फील्ड की विभन्न परियोजनाओं में एक वर्ष की शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए ऑन लाईन आवेदन की मांग की गई है।विज्ञप्ति के अनुसार इलेक्ट्रिशियन के 430 पद ,फिटर के 685 पद ,वेल्डर के 88 व मोटर मैकेनिक के 92 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 है। आवेदन सहित अन्य जानकारी के लिए www.nclcil.in पर अधिसूचना क्रमांक 2439 दिनांक 27 नवम्बर 2021 को देखा जा सकता है।