Friday, April 26, 2024
Homeदेशअगर आपने 20-21 का आयकर रिटर्न अभी दाखिल नहीं किया है...

अगर आपने 20-21 का आयकर रिटर्न अभी दाखिल नहीं किया है तो मत घबराये , समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ी

-

आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ी

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. सीबीडीटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (ITR) करने की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पहले आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 दिसंबर की थी.

बीते दिसंबर महीने में आयकर विभाग ने जानकारी दी थी कि पिछले वित्त वर्ष में चार करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं और 21 दिसंबर को करीब 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं. व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. इसी के साथ, ई-फाइलिंग में वृद्धि हुई है और पिछले सात दिनों में 46.77 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं.

आयकर विभाग उन करदाताओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 (31 मार्च, 2021 को समाप्त) के लिए अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए एसएमएस और ईमेल भेज रहा है, जिन्होंने अभी तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!