Saturday, May 4, 2024
Homeलीडर विशेष24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाएगा पंचायत विभाग

24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाएगा पंचायत विभाग

-

सोनभद्र। आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज विभाग प्रत्येक वर्ष की भांति राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजन को और भी विशिष्ट रूप से आयोजित किये जाने की तैयारी कर रहा है। इस सम्बन्ध में निदेशक , पंचायती राज ने पत्र लिखकर जिलापंचायत अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने की अपील की है ।

पत्र में कहा गया है कि उक्त अवसर पर आगामी प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत पाली , जनपद साम्बा , जम्मू कश्मीर में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा एवं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बेवकास्ट को समस्त देश में विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन में प्रसारित भी किया जाएगा , जिसे प्रत्येक पंचायत में देखे जाने की व्यवस्था की जाएगी ।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निम्नलिखित कार्यवाही की जाएगी : ( i ) पंचायतों में 24 अप्रैल , 2022 के राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रसारण को देखे जाने की व्यवस्था की जाएगी एवं इससे सम्बन्धित बैठक आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम को वेबकास्ट लिंक https://pmevents.ncog.gov.in/ पर पंजीकृत कराते हुए 24 अप्रैल के समारोह में प्रातः 11:30 बजे दोपहर प्रतिभाग किया जाएगा । ( ii ) किसी एक बैठक में मंत्रीगण / सांसद / विधायक / जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधिगणों के साथ राज्य / जनपद एवं विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों / कर्मियों द्वारा निश्चित रूप से प्रतिभाग किया जाएगा । इस हेतु जनप्रतिनिधिगण को निर्धारित अवधि से पूर्व बैठक में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किए जाने की अपेक्षा की गई है ।

( iii ) उक्त दिवस में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम , वाद – विवाद प्रतियोगिताएं एवं चर्चा सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित होगी । ( v ) पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2022 से प्रदेश की कुल 23 ग्राम पंचायत , 03 क्षेत्र पंचायत एवं 02 जिला पंचायतों को सम्मानित किये जाने की भी व्यवस्था है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!