प्राचार्य की इस हरकत का गांव वालों ने विरोध भी किया था । इन लोगो की इस हरकत को लेकर फरवरी में ही गांव के कुछ लोगों के साथ स्कूल स्टाफ की बैठक भी हुई। तब गांव की बदनामी के चलते प्राचार्य को मौखिक रूप से स्कूल छोड़ने के लिए भी कहा गया, लेकिन वह बहाने बनाते यहीं डटे रहे

इस पर ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुजी के रासलीला का वीडियो बनाया और 18 अप्रैल को कलेक्टर चंदन कुमार से शिकायत कर दी। गाँव वालों की शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया और उन्होंने जांच कराई तो मामला सही निकला।

जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिली थी। BEO से इसकी जांच करा कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने गुरुवार को प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।