Friday, May 17, 2024
Homeब्रेकिंगटैंकर से 24000 लीटर डीजल बेचने वाले ड्राईवर व खलासी को चोपन...

टैंकर से 24000 लीटर डीजल बेचने वाले ड्राईवर व खलासी को चोपन पुलिस द्वारा 14 लाख रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

-

सोनभद्र। बीते 20 अप्रैल को इमरान खान पुत्र निसार अहमद निवासी जीटी रोड अली नगर जनपद चन्दौली द्वारा धाना चोपन पर सूचना दी गयी कि वह टैंकर संख्या UP 67 AT 1441 का पंजीकृत स्वामी है । दिनांक 16 अप्रैल 2022 को चालक भगवानदास विनायक सर्विस स्टेशन हिन्दुआरी से उक्त टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल वीपीआर माइनिंग खाड़िया , शक्तिनगर के लिये जा रहा था कि चालक एवं कुछ अन्य व्यक्तियों अफसार अहमद उर्फ शेरू पुत्र मैनुद्दीन निवासी अलीनगर जनपद चन्दौली तथा अजय चौरसिया आदि से मिलकर टैंकर में 24000 लीटर डीजल अमानत में खयानत कर बालाजी ट्रेडर्स सुरेश केशरी के यहां बेच दिया गया ।

उसके अगले दिन 17 अप्रैल को जब प्रार्थी को पता चला कि उक्त डीजल बीपीआर माइनिंग नहीं पहुंचा है तो उक्त के सम्बंध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त टैंकर आईओसी पेट्रोल पम्प बारी , डाला पर खड़ा है ।

वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि चालक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया है । उक्त सूचना के सम्बंध में थाना चोपन पर मुअस 98/2022 धारा 407 , 379 , 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बंधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा थाना स्थानीय पुलिस को विशिष्ट निर्देश दिये गये ।

उच्चाधिकारीगण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार के पर्यवेक्षण में थाना चोपन पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण कर घटना से सम्बंधित 2 अभियुक्त भगवान दास पुत्र सुमेर निवासी भोकती , कमालपुर , थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर तथा प्रवीण कुमार पुत्र गोपीनाथ निवासी लाठियां सहिजनी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को बग्धानाला पुल के पास से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

घटना मे सम्बधित 03 अन्य अभियुक्तगण अफसार अहमद पुत्र स्व 0 मैनुदीन निवासी अलीनगर , थाना अलीनगर , जनपद चन्दौली व अजय चौरसिया पुत्र अज्ञात निवासी चोपन , जनपद सोनभद्र तथा सुरेश केशरी पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा , थाना ओबरा सोनभद्र वांछित चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!