Friday, April 26, 2024
Homeब्रेकिंग12-15 वर्ष तक के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना का...

12-15 वर्ष तक के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना का टीका

-

सोनभद्र । 15 वर्ष से अधिक किशोर, युवा समेत बुजुर्गों को टीका लगाये जाने के बाद अब 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जिले में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को 16 मार्च से कोवैक्स का टीका लगाया जाएगा। शासन के निर्देश पर सोनभद्र के लिए टीके की 42 हजार डोज सोनभद्र पहुँच गई है। 16 मार्च से बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत की गई।

बताते चलें कि 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया था। इसके बाद आम लोगों को टीका लगाने की चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की गई। फिर 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को टीका लगाना शुरु किया गया।

इस बीच केन्द्र सरकार बच्चों को टीका लगाने की तैयारी शुरू कर दिया था। आखिरकार 16 मार्च से 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत होने जा रही है। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब 79898 बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

ए डीआईओ डॉ0 एस0के0चतुर्वेदी ने बताया कि “जिले के लिए 42 हजार वैक्सीन मिली हैं। शासन के निर्देशानुसार आज 16 मार्च से अर्बन पीएचसी-रॉबर्ट्सगंज से टीका लगाने का शुभरम्भ किया गया ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!