Friday, April 19, 2024
Homeधर्मसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ अयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ अयोजन

-

चोपन। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आये हुए अतिथियों व रोगियों को विभिन्न प्रकार की मानसिक रोगों व उन परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी गई जिसकी वजह से कोई व्यक्ति मानसिक तनाव अथवा अन्य परेशानियों की वजह से परेशान होकर मानसिक रोगी बन जाता है।उक्त कार्यक्रम में जनपद मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के अधीक्षक डॉ आर एन सिंह काउंसलर सौरभ सिंह के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के तमाम पदाधिकारियों के साथ विजयशील सिंह व प्रतिरक्षण विभाग के आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा आर एन सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों में से एक स्किजोफ्रेनिया नामक बीमारी है जिसमें मनुष्य के विचार, अनुभूति एवम व्यवहार में परिवर्तन हो जाता है जिसमें मुख्य रूप से मरीज के लिए तार्किक रूप से सोचना, सामान्य भावनाओं को व्यक्त करना और समाज मे उचित व्यवहार करना कठिन हो जाता है।ऐसे मरीज काल्पनिक विचारों के साथ बाहरी दुनिया से अलग थलग हो जाता है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!