Friday, April 26, 2024
Homeशिक्षासोनभद्र में इंडियन डेंटल एशोसिएशन का हुआ गठन

सोनभद्र में इंडियन डेंटल एशोसिएशन का हुआ गठन

-

सोनभद्र । जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में आज रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन सोनभद्र शाखा का स्थापना एवं डेंटल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल, सचिव डॉ सचिन प्रकाश ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया।

आई डी ए सोनभद्र ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में सोनभद्र के डेंटल चिकित्सा से जुड़े डॉक्टरों ने उद्घाटन समारोह में पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सोनभद्र शाखा के सचिव डॉ एस रमन त्रिपाठी ने आई डी ए के गठन और इसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि सोमभद्र में गठित एसोसिएशन का उद्देश्य दन्त चिकित्सा में नित्य खोज की कार्यशाला के साथ साथ समाज में दन्त रोग के बारे में जागरूकता लाने का कार्य है ।उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में जागरूकता न होने के कारण मुख कैंसर जैसे गंभीर बीमारी दन्त रोग से ही हो जाती हैं।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डॉ टी पी चतुर्वेदी, डॉ मुरारी शर्मा, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ विकास तिवारी, डॉ अमर अनुपम, डॉ प्रवीण एवं प्रयागराज से डॉ आशुतोष सिंह, डॉ संदीप शुक्ला डॉ आलोक त्रिपाठी ने कार्यशाला में उपस्थित दूर दराज से पधारे डॉक्टरों को संबोधित किया। डेंटल कार्यशाला को स्पीकर डॉ आकाश बरनवाल ने दन्त चिकित्सा में आने वाली समस्या एवं समाधान के बारे में बताया।


कार्यशाला में सोनभद्र शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह, एवं मीडिया प्रभारी डॉ अनिल कुमार जायसवाल, रेनुकूट से डॉ नवनीत टण्डन, डॉ विनोद जायसवाल, डॉ याकिब, डॉ रवि त्रिपाठी, रॉबर्ट्सगंज से डॉ मीनाक्षी, डॉ अरविन्द, डॉ मनीष सिन्हा, डॉ रोहित केडिया, डॉ अनुराधा, डॉ सौम्या, डॉ अजय, अनपरा से डॉ चंदन, डॉ भव्य, डॉ गौरव, डॉ जिज्ञासा, डॉ लियो ओबरा से डॉ सुमित कुमार सिंह, दुध्दी से डॉ राज बहादुर मधुपुर से डॉ नरेंद्र, डॉ प्रमोद एवं डॉ आलोक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ब्रांच के सचिव डॉ एस रमन त्रिपाठी , डॉ रवि त्रिपाठी एवं भव्य श्रीवास्तव ने किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!