Friday, April 26, 2024
Homeब्रेकिंगपूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन

-

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है वह 94 वर्ष के थे. बीते बुधवार को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शिमला : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. सुख राम को 7 मई को नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के एक नेता सुख राम के पोते आश्रय शर्मा ने बुधवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आदियु दादाजी , अब फोन नहीं बजेगा (अलविदा दादाजी, अभी नहीं बजेगी फोन की घंटा)’. हालांकि पोस्ट में यह नहीं बताया गया कि उन्होंने आखिरी सांस कब ली.

शर्मा ने फेसबुक पर सुखराम के साथ अपने बचपन की फोटो भी पोस्ट की. सुखराम को 4 मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से उन्हें एम्स में बेहतर इलाज के लिए शनिवार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 7 मई को अनुभवी राजनीतिक नेता को दिल्ली ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी.

सुखराम 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य थे. उन्होंने पांच बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. 2011 में उन्हें भ्रष्टाचार के लिए पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से बीजेपी विधायक हैं.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!