Wednesday, May 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रओबरा इन्टर कालेज को निजी हाथों में सौंपने की कवायद का विरोध

ओबरा इन्टर कालेज को निजी हाथों में सौंपने की कवायद का विरोध

-

गांधी प्रतिमा के सामने छात्रों का सत्याग्रह

ओबरा । सोनभद्र । निजी हाथों में ओबरा इंटर कालेज को सौंपने की कवायद को ओबरा इंटर कालेज बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सम्मुख गांधी गिरी कर विरोध जताया।

समिति के संयोजक आंनद कुमार ने कहा कि हम सभी सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर कालेज को निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। सोनभद्र में वैसे भी राजकीय इंटर कालेजों की संख्या न्यून है। ओबरा, डाला, चोपन आदि में कहीं भी राजकीय इंटर कालेज नहीं हैं। सात दर्जन से अधिक गांवों की तीन लाख आबादी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

24 सितम्बर को उत्पादन निगम के निर्णय से ओबरा, हरदुआगंज, पनकी, पारीक्षा, अनपरा के उत्पादन निगम के विद्यालय को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय उचित नहीं है। छात्र कालेज को बचाने के लिए आंदोलन चलाने के लिए मजबूर है। सत्याग्रह में इरफान अंसारी, विशेष गौड़, सलमान खान, रोहित गौड़, सुजीत कुमार चौबे शामिल हुए।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!