Friday, May 3, 2024
Homeराजनीतिघोरावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब,...

घोरावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विपक्षी हतप्रभ,फैला रहे अनर्गल अफवाह

-

घोरावल/सोनभद्र।मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही सभी पार्टियां चुनाव में अपनी ताकत झोंक रही है तथा मतदाताओं तक अपनी बात पहुचाने के लिए तरह तरह के तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।उसी कड़ी में कल घोरावल विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विदेश्वरी सिंह जो कि बड़हर राजघराने की बहू भी हैं ने शाहगंज बाजार व आस पास के इलाके में रोड शो के जरिये अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।उनके रोड शो व उसके बाद कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशी के समर्थन में कई गयी जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने जहां आने वाले समय का संकेत दे दिया है वहीं विधानसभा चुनाव में अभी तक कांग्रेस पार्टी को चुनावी लड़ाई से बाहर समझ रहे सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।फिलहाल कांग्रेस के घोरावल प्रत्याशी के रोड शो में उमड़े जन सैलाब ने अभी तक के चुनावी परिदृश्य में सत्तारूढ़ भाजपा व सपा ,बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले का अनुमान लगा रहे राजनीतिक पंडितों व इन पार्टियों के समर्थकों का गणित ही बिगाड़ दिया है।

कांग्रेस पार्टी के नेता व छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य रसद व संस्कृति मंत्री जो घोरावल विधानसभा के चुनावी रणनीतिकार भी हैं ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रियंका गांधी ने जो उत्तर प्रदेश की जनता को छत्तीसगढ़ शासन के मॉडल पर विकास का वादा किया है तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनने के बाद किये जाने वाले कार्यो का जो रोड मैप दिया गया है उससे उत्तर प्रदेश की जनता प्रभावित है और पिछले लगभग 32 वर्षों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता से बाहर रहने के कारण यहां के विकास पर जो बुरा असर पड़ा है उसे जनता समझ चुकी है।

आगे उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं चाहे वह किसानों की सिंचाई के लिए बड़े बड़े बांध बनाकर उनसे नहर निकालने का कार्य हो अथवा बिजली घर स्थापित करने की हो चाहे अन्य विकास कार्य हो वह कांग्रेस की सरकारों के जमाने के हैं।इतना ही नही कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा जनता से की गई प्रतिज्ञा जैसे 20 लाख खाली सरकारी पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती इंटर पास बालिकाओं को स्कूटी किसानों के धान व गेंहू को 25 रुपये किलो पर सरकारी खरीद व खेतो की सिंचाई के लिए मुफ्त विजली जैसे कार्य जनता को कांग्रेस पार्टी की तरफ खींच रहे हैं और कल की घोरावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब इस बात का सबूत है कि आने वाले समय मे चौकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।यहाँ आपको बताते चलें कि घोरावल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो व उसके बाद कि गयी जनसभा में जुटी भीड़ देखकर अभी तक अपनी अपनी जीत का दावा ठोंक रहे घोरावल विधानसभा के कुछ प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के चेहरे पर उड़ती हवाइयांइस बात का सबूत हैं कि वह इस बात से घबराए हुए हैं कि आखिर कांग्रेस की घोरावल प्रत्याशी किसके वोट में अधिक सेंधमारी कर रही हैं ? अब लोग यह अनुमान लगाने में लग गए हैं कि आने वाले समय मे बहूरानी किसके वोटरों को अपनी ओर खींचेंगी और किसका नुकसान अधिक होगा।फिलहाल कल के रोड शो के बाद घोरावल विधानसभा में जो अभी तक त्रिकोणीय मुकाबले के अनुमान लगा रहे थे उसमे चौथा एंगल उभरने के बाद राजनीतिक पंडितों को नए सिरे से सोचने को मजबूर अवश्य कर दिया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!