Monday, April 29, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेश में दुर्गा मूर्ति विसर्जन व रावण दहन में 13 लोगों...

उत्तर प्रदेश में दुर्गा मूर्ति विसर्जन व रावण दहन में 13 लोगों की गई जान , बचे हुए पुतलों का जल्द होगा दहन

-

प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 38600 दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी, जिसमें से 35960 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है, बाकी की 2644 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आने वाले दिनों में समयानुसार शासन के निर्देश के बाद कराया जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से कुल 10 लोगों की व रावण दहन के चलते तीन लोगों की मौत हुई है. यूपी पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पांच अक्टूबर को 1919 रावण पुतला दहन के लिये रखे गये थे, जिसमें से 1859 पुतलों का दहन हो सका था.

यूपी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 38600 दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना (Installation of Durga idols) की गई थी, जिसमें से 35960 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है, बाकी की 2644 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आने वाले दिनों में समयानुसार शासन के निर्देश के बाद कराया जाएगा. 4 से 6 अक्टूबर तक तक दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान आगरा में 3, गोरखपुर में 2, बाराबंकी, जौनपुर, प्रयागराज व ललितपुर में 1-1 कुल 10 घटनाएं डूबने की घटी हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस साल 1919 रावण पुतला दहन के लिए रखे गये थे, जिसमें से 1859 पुतलों का दहन हुआ बाकी बचे 60 पुतलों का दहन कुछ दिनों बाद कराया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, रामलीला मंचन व रावण पुतला दहन के दौरान बाराबंकी में दो व बस्ती में एक व्यक्ति की बिजली के करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस प्रबंध व चौकसी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे शासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करवाया जा सके.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!