हर घर नल योजना के लिए रखे गए प्लास्टिक के पाइप के स्टोर में लगी भीषण आग, चारो तरफ छाए काले धुंए के बादल
घोरावल। कोतवाली घोरावल क्षेत्र अंतर्गत करी बरांव गांव के पास हर घर नल योजना के लिए चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्यं के लिए रखे गए पाइप के भंडार में आग लगने से जहां एक तरफ लाखों रुपए का माल जल रहा है तो दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण जलते दावानल की वजह से अफरा तफरी मच गई है ।
खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल स्का है। आग इतनी विकराल रूप से जल रही है कि पूरे क्षेत्र में काले धुयें का गुबार बादल की तरह छा गया है । मिली।जानकारी के मुताबिक स्टोर में रखें प्लास्टिक के पाइप में लगी आग से उठते धुंए के गुबार ने चारों तरफ बादल का रूप ले आसमान पर छा गया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सरकारी महकमे से कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नहीं पहुंचा है । स्टोर में लगी आग से निकलते धुंए के काले बादल 10 किलोमीटर दूर से देखे जा सकते हैं।