Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रस्टोन क्रेशर स्वामी भण्डारण हेतु 31 दिसम्बर तक भण्डारण लाइसेंस प्राप्त...

स्टोन क्रेशर स्वामी भण्डारण हेतु 31 दिसम्बर तक भण्डारण लाइसेंस प्राप्त करना, करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी

-

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित स्टोन क्रशर स्वामी स्टोन भण्डारण हेतु अनुमति लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि क्रेशर स्टोन भण्डारण की अनुमति हेतु minemitra.up.nic.in पर आवेदन पत्र अपलोड करते हुए 31 दिसम्बर, 2022 तक भण्डारण अनुमति (भण्डारण लाइसेंस) प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2023 से उपखनिजों का परिवहन ई-फार्म सी0 के माध्यम से ही उपखनिजों (गिट्टी/बोल्डर/ स्टोन/डस्ट आदि) का परिवहन किया जायेगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!