Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रअवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 69 गाड़ियों चालान कर, 23...

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 69 गाड़ियों चालान कर, 23 वाहनों को सम्बन्धित थानों को अभिरक्षा हेतु किया गया सुपूर्द

-

सोनभद्र । शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के नेतृत्व में अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसमें परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के आवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया।

जिसमे कुल 23 वाहनों को अवैध परिवहन किये जाने के करण M-check app के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया। जिसमे 13 वाहनों को लोढ़ी बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया, तथा 02 वाहनों में फर्जी वेबसाइट से जनित फर्जी ई0एम0एम0-11 पाये जाने पर राबर्ट्सगंज थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!