बाराबंकी। जे के सीमेंट कम्पनी द्वारा कंस्ट्रक्शन मेला आयोजित गया । मेले की अध्यक्षता कम्पनी के स्टेट हेड अरविंद सिंह द्वारा की गई। इस मेले को सफल बनाने के लिए तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु उनकी पूरी टीम लगातार उनके कार्यों में हाथ बटाती नजर आयी। इस मेले का मूल उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से कम लागत व कम समय मे भवन निर्माण की जानकारी देना था । उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार से कम लागत में एक अच्छे भवन का निर्माण किया जा सकता है।

उक्त कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा जिसमे बाराबंकी जिले के फतहपुर ब्लाक के प्रधानों से भी बात की गई इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के दो अन्य ब्लाकों जिसमे सीतापुर जिले के ब्लाक मिश्रिख व बहराइच के हुजूरपुर के समस्त प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को जानकारी दी गयीजिसमे कुल 600 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जे के सीमेंट के अरविंद कुमार शर्मा ने ने भूमि – पूजन से लेकर गृह प्रवेश तक तकनीकी सहायता व जानकारी दी और आगे भी देने का आश्वासन दिया व ग्राम प्रधानों से वादा किया की हम हमेशा आप के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। ।
