अजय भाटिया
सोनभद्र। अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री राम की नगरी अयोध्या चित्रकूट को धार्मिक क्षेत्र घोषित करते हुए उसके इर्द-गिर्द 10 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा मुर्गा आदि की दुकानों को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित कर दिया है। जो एक सराहनीय कदम है।


लाखों हिंदुओं के धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक जनपद मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में अवस्थित माता विंध्यवासिनी के स्थल को भी धार्मिक क्षेत्र घोषित करते हुए यहां भी मांस मदिरा अंडा आदि को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किए जाने की मांग प्रयास सामाजिक सेवा समिति के संरक्षक सदस्य एवं समाजसेवी पं.चंद्रकांत द्विवेदी ने की है।

इस संदर्भ में श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भी लिखा है। उन्होंने मीरजापुर सदर विधायक एवं विख्यात पंडा श्री रत्नाकर मिश्रा से अनुरोध किया है कि वह अविलम्ब पहल कर धाम के समीप खुली मांस – मदिरा – अंडा आदि की दुकानों को प्रतिबंधित करें।