Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिमोबाइल अंदर ले जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों व मतदाताओं में नोक झोंक

मोबाइल अंदर ले जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों व मतदाताओं में नोक झोंक

-

सोनभद्र।विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में आज सोनभद्र की चारों विधानसभा में मतदान चल रहा है।नगरपालिका रावर्ट्सगंज के कुछ मतदान केंद्रों पर अपना मत देने आए मतदाताओं को उनका मोबाइल लेकर अंदर जाने से मना करने पर मतदाताओं ने सुरक्षा कर्मीयों से नोंक झोंक होती देखी गयी ।

अपना मत देने आए मतदाताओं का कहना रहा कि जब हम लोग घर से मतदान केंद्र पर आ गए हैं तो अब मोबाइल रखने कहाँ जाएंगे। अपना मत देने आए लोगों का कहना था कि यदि मोबाइल अंदर ले जाना मना है तो प्रशासन को बाहर मोबाइल जमा करने का कुछ प्रबन्ध करना चाहिए था।वहीं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी बूथ पर तैनात एजेंटों को पोलिंग बूथ के बाहरी इलाके में रखने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त करते देखे गए।उनका कहना था कि पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी की तरफ से एजेंट इस लिए रखा जाता है कि कोई फर्जी मतदान न कर सके।जब मतदाता पर्ची से उसके नाम का मिलान होता है तो एजेंट एक तरह से उसकी पहचान भी करता है ऐसे में यदि वह बाहर रहेगा तो मिलान किसका करेगा।इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रेक्षक से बात भी किया।फिलहाल थोड़ी बहुत असुविधाओं के साथ मतदान केंद्रों पर जुटी भीड़ मतदाताओं के उत्साह को बयां करती दिखी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!