Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedमतदान करने आये सदस्यों को अपने पाले में करने को लेकर दोनों...

मतदान करने आये सदस्यों को अपने पाले में करने को लेकर दोनों पक्षों में हुई नोकझोंक

-


सोनभद्र।आज सुबह 11 बजे के बाद कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट के पहुँच मार्ग से गेट तक पुलिस बल की भारी तैनाती देख सामान्यजन में कौतूहल का दौर जारी रहा।लगभग 12 बजे के आसपास उस वक़्त माहौल में अचानक तल्खी आ गयी जब सदस्य रामविचार गौड़ को उन्हें वोटिंग के लिए जाते समय कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर से पुलिस पूछताछ के नाम परउठा ले गयी , तथा एक सदस्य विग्गन भारती को वोटिंग के पहले पुलिस द्वारा रोककर उन्हें अपने परिवारी जनों से बात कराने को लेकर सपाई नेता गेट पर ही पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगा नारेबाजी करने लगे।उनका कहना था कि यदि सदस्यों पर कोई मुकदमा दर्ज भी है तो उनसे मतदान के बाद भी पूछताछ की जा सकती है,परन्तु सत्ता पक्ष के इसारे पर पुलिस सदस्यों को ले जाकर धमकी देकर उन्हें सत्ता पक्ष के समर्थन में वोट डालने के लिये मजबूर कर रही है।इस आरोप पर पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि इनके परिवार की तरफ से इनके अपहरण या फिर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है ऐसे में इनसे पूछताछ व इनके परिवार के लोगों से मिल लेने के बाद इन्हें छोड़ दिया जायेगा।अभी वोटिंग के लिए पर्याप्त समय है इसलिए इनके वोट डालने से इन्हें वंचित नहीं होना पड़ेगा।फिलहाल आज के इस हाई प्रोफाइल ड्रामे से एक बात साफ साफ कही जा सकती है कि दोनों ही पक्ष क्रॉस वोटिंग के डर से भयभीत नजर आए।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!