Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिसपा की मतदान के समय ताकत दिखाने की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

सपा की मतदान के समय ताकत दिखाने की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

-

सोनभद्र । जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आज पूर्वान्ह 11 बजे से होने वाले मतदान के समय सत्ता पक्ष और सपा के बीच राजनीतिक तनातनी देखने को मिल सकती है । मतदान के दौरान सत्ता पक्ष , पुलिस और प्रशासन के दबाव को बेअसर करने के लिए समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के जमावड़े की तैयारी की है । वही चुनाव के दृष्टिगत जिलाप्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद सपा के जिला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के भारी जमावड़े के दृष्टिगत पुलिस रात से ही अलर्ट हो गई है । शुक्रवार की अर्धरात्रि के करीब सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा , पूर्व घोरावल विधायक रमेश चंद्र दूबे , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव सहित कई अन्य सपा नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल पर जैसे ही क्रांतिकारी अभिवादन के साथ जनपद के प्रतिष्ठा एवं सम्मान का हवाला देते हुए सपा कार्यकर्ताओं से शनिवार सुबह 10 बजे जिला कार्यालय पर पहुंचने की अपील की पोस्ट आयी वैसे ही जिले के पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई । सपा के नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं से की गई अपील में प्रशासन व कुछ दबंगों पर जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाने तथा जबरदस्ती घर जाकर उठाने का भी आरोप लगाया गया है । सपा की तरफ से सामने आई नई रणनीति को लेकर प्रशासन पूरी रात चौकन्ना रहा । विभिन्न माध्यमों से सपा कार्यालय और प्रमुख सपा नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी । सपा के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी न खड़ी कर दे , इस पर भी आला अधिकारियों के बीच शनिवार की अलसुबह से ही मंथन चल रहा है तथा प्रशासन इससे निपटने के तरीकों पर मंथन में लगा है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!