सोनभद्र।आज सोनभद्र के नगवां ब्लाक के मऊ कला गांव में आयोजित मऊ महोत्सव में भाग लेने सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को वाराणसी से सोनभद्र आते समय रास्ते मे हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध सहना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार टेंगरा मोड़ पर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी पर विरोध स्वरूप स्याही फेंकी गई तथा उनकी गाडी पर काला झंडा भी फेंका गया।यहां आपको बताते चलें कि हाल ही में सपा महासचिव द्वारा रामचरितमानस मानस पर की गई उनकी एक टिप्पणी से हिन्दू संगठनों में उबाल आने लगा तथा उनके प्रति विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं।

यहां आपको बताते चलें कि सपा महासचिव स्वामी प्रसाद के स्वागत मे कुछ युवक टेंगरा मोड़ पर फूल माला लेकर खड़े थे और जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्या का वाहन वहां रुका तो उक्त युवकों द्वारा माला पहनाने की जगह उन पर स्याही फेक दी गयी इतना ही नहीं स्याही फेंकने के साथ ही वहां खड़े युवकों द्वारा उनकी गाड़ी पर काला झंडा भी फेका गया ।इसके बाद जब पुलिस को यह बात समझ आ गयी कि उक्त युवकों की टोली उनके स्वागत के लिए नहीं अपितु उनके विरोध के लिए केवल पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंकने के लिए माला लेकर खड़ी है तो पुलिस के जवानों ने उन्हें रास्ते से हटाने की जद्दोजहद शुरू की जिसमे पुलिस की काला झंडा फेंकने वालों से झड़प व तीखी नोकझोंक होने की भी खबर है।
