राज्य
बेटे को खाना देने जा रहा था पिता , बाइक की ट्रक से भिड़ंत में 3 की मौत

बदायूं में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खेत में मशीन चला रहे एक युवक के पिता उसे खाना देने के लिए घर से निकले थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. युवक के पिता और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई.
बदायूं : जिले में कादरचौक क्षेत्र के गफ्फार नंगला गांव के पास शुक्रवार रात खाद से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों की मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

बता दें कि गांव के खेत में एक युवक मशीन चला रहा था. उसके पिता उसे खाना देने के लिए बाइक से अपने साथियों के साथ घर से निकले थे. इस दौरान खाद से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसा इतना भयानक था कि इसमें जगदीश, रामनिवास और सत्यपाल निवासी निधानपुरा गांव की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.