करमा/सोनभद्र( जितेन्द्र कुमार शुक्ला)
कर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में आटो व बाइक में आमने सामने की टक्कर हो जाने से बाइक सवार पति पत्नी व बच्चा घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार विश्वास मौर्य (30 वर्ष ) पुत्र ओमप्रकाश मौर्य निवासी बैडाढ़ जिला मिर्जापुर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ डाला स्थित वैष्णों देवी मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। जैसे ही ककरहीं बाजार में पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंपो ने टक्कर मार दिया जिससे बिस्वास सड़क पर गिर गए और उनका एक पैर टूट गया और सड़क पर गिरने की वजह से उनकी पत्नी का सर फट गया तथा बड़े बेटे को भी काफी चोट आई है।

गनीमत रही कि उनका छोटा बच्चा जो मात्र 2 साल का ही है उसे कोई चोट नहीं लगी यहां तक कि इतना जोर के टक्कर के बाद भी भगवान की कृपादृष्टि ऐसी की उक्त बच्चे को खरोच भी नहीं आई है। मौके पर पहुंचे भाजपा के मीडिया प्रभारी बिपिन तिवारी ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया गया।
