23मई को जिले मे पहुचेगा पेंशन रथ, होगी जनसभा
सोनभद्र। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जनपद सोनभद्र के जिला मंत्री सलाउद्दीन ने बताया कि दिनांक 21 मई 2023 को सायं 5.00 बजे से जनपद मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग स्थित संघ भवन से मशाल जुलूस निकाला जायेगा, जुलूस जिला पंचायत होते हुए दरोगा जी की गली से मेन चौक होते हुए बरौली चौराहे तक जाकर फिर वहां से वापस पीडब्ल्यूडी संघ भवन पर समाप्त होगा। सलाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहा पेंशन रथ 23 मई को विकास खंड करमा से जनपद में प्रवेश करेगा जिसका राष्ट्रीय स्तर पर संयोजन रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शिव गोपाल मिश्र द्वारा किया जा रहा है।

सहसंयोजक शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ने बताया कि हिन्दुवारी तिराहे से रथ के साथ जनपद के कर्मचारी सम्मिलित हो कर नगर भ्रमण करेंगे तथा तत्पश्चात सायं संघ भवन, लोक निर्माण विभाग में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। जनपद के समस्त कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित मशाल जलूस में सम्मिलित हों तथा दिनांक-23 मई 2023 को रथ का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनावे।