Friday, September 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रएनजीटी का सोनभद्र पर फिर चला चाबुक , इस बार एसीसी हैं...

एनजीटी का सोनभद्र पर फिर चला चाबुक , इस बार एसीसी हैं निशाने पर

-

एनजीटी ने एसीसी को तलब करते हुए  प्राकृतिक जल स्रोत के नाले और उसके ऊपर बने बाउंड्री को तत्काल मुक्त कराने और ह्यूम पाइप हटाने का दिया आदेश

सोनभद्र । एसीसी सीमेंट फैक्ट्री सलईबनवा और सलाईबनवा रेलवे साइडिंग पर कोयले के भंडारण पर एक्शन कमेटी गठित कर रिपोर्ट एनजीटी ने तलब करते हुए एसीसी को प्राकृतिक जल स्रोत के नाले और उसके ऊपर बने बाउंड्री से तत्काल मुक्त कराने और ह्यूम पाइप हटाने का आदेश दिया है।इसकी जानकारी याचिकाकर्ता विकाश शाक्य  एवं उनके अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने दी।

अधिवक्ता श्री अभिषेक चौबे ने बताया कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण सलईबनवा में चल रहा है जिसमे प्राकृतिक जल स्रोत के नाले एवं बांध को अपने कब्जे में बाउंड्री वाल के अंदर लेकर उसके स्वरूप को नष्ट किया जा रहा था तथा सलईबनवा रेलवे साइडिंग पर भी कोयला डंप कर नाले की धारा को बाधित कर दिया गया इस प्रकार के कृत्य से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंची है ।

जिसको लेकर एनजीटी दिल्ली में विकाश शाक्य ने याचिका प्रस्तुत की है जिस पर सर्वेक्षण के पश्चात रिपोर्ट के दृष्टिगत एसीसी को आदेश दिया गया की बाउंड्री वॉल को तत्काल नाले के ऊपर से हटा ले ह्यूम पाइप भी निकाल ले और सलईबनवा रेलवे साइडिंग पर डम्प कोयला पर सख्ती करते हुए एक्शन कमेटी का गठन किया गया है।

श्री शाक्य ने बताया कि सलईबनवा रेलवे साइडिंग पर  कोयले का अवैध भंडारण और कोयले का अवैध परिवहन सड़क मार्ग से हुआ है जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं साथ ही पर्यावरण को भी काफी क्षति पहुंचाई गई है । इस मामले को भी एसीसी की याचिका के साथ जोड़कर उठाया गया है।

शाक्य ने बताया कि सोनभद्र में अडानी समूह यहां की प्राकृतिक संसाधनों पर अपना कब्जा जमा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । एनजीटी ने उक्त मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को नियत की है  जिसमें एक और याचिका दाखिल कर इस प्रकरण से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों को भी उठाया जायेगा जिसकी वजह से सोनभद्र का पूरा इकोलॉजिकल सिस्टम भविष्य में खराब हो सकता है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!