ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं. खबरों की माने तो ममता आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कांग्रेस को करारा झटका दे दिया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद कीर्ति आजाद आज कांग्रेस का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद पार्टी को छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर रहे हैं. खबर यह भी है कि कीर्ति, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं.