Thursday, March 23, 2023
Homeब्रेकिंगपुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दरोगा व सिपाही हुए इधर...

पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, कई दरोगा व सिपाही हुए इधर से उधर



सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने ला एंड आर्डर बनाये रखने के लिये दर्जनो दरोगाओ को इधर से उधर कर दिया।कुछ को मिली तैनाती के रूप में सौगात तो कुछ गए पुलिस लाइन।

जुगैल एसएचओ रहे धीरेंद्र चौधरी सम्मन सेल प्रभारी बनाये गये तोआशीष पटेल जुगैल थानाध्यक्ष बनाये गये

-माची एसएचओ रहे मनोज कुमार पुलिस लाइन गये तो श्याम बिहारी माची के नए एसएचओ बनाये गये –

कृष्ण अवतार सिंह चोपन थाने में अपराध इंस्पेक्टर बनाये गए तो केदारनाथ मौर्या को ओबरा थाने में अपराध इंस्पेक्टर की मिली तैनाती।

अंजनी राय अनपरा में अपराध इंस्पेक्टर बनए गए वहीं – संतोष यादव पिपरी अपराध निरीक्षक बने तो अशोक यादव को।बीजपुर अपराध इंस्पेक्टर की मिली जिम्मेदारी।

कैलाश पांडेय चननी चौकी इंचार्ज , सुदिष्ट नारायण सिंह चकरिया एसबीएन चौकी इंचार्ज तथा अनपरा एसआइ रहे संजय सिंह बने शाहगंज कस्बा चौकी इंचार्ज।

सुकृत , डाला , बीना , जुगैल , एसबीएन बीजपुर , गुरमा सहित कई जगहो के सैकड़ो कांस्टेबल पुलिस लाइन भेजे गये तथा पुलिस लाइन मे अपने तैनाती की बाट जोह रहे सैकड़ो कांस्टेबलों को थाने चौकी मे तैनाती दी गयी।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News