Tuesday, April 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजिलाधिकारी ने खनिज कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने खनिज कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

-

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज जिला खनिज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पोर्टल पर जारी आर0सी0 की वास्तविक स्थिति को कम्प्यूटर के माध्यम से देखा तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि आर0सी0 के डिटेल भेजने का विवरण अधुरा पाया गया तो सम्बन्धित पत्रावली का परीक्षण करने के निर्देश दिये

वास्तविक स्थिति की जानकारी हेतु निदेशालय से पत्राचार करने के लिए निर्देशित किये, इस दौरान उन्होने कहा कि आर0टी0ओ0 और खनन विभाग आपस में समन्वय बनाकर पोर्टल से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें जिससे की आर0सी0 से सम्बन्धित समस्याओं का समय निस्तारण किया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्मन हेतु भेजे गये पत्रावलियों का भी जायजा लिया सम्मन हेतु भेजी गयी पत्रावलियों की स्थिति स्पष्ट न होने पर उसका डिस्पैच रजिस्टर के माध्यम से मिलान कराया गया इसके बावजूद भी स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी जिस पर जिलाधिकारी वरिष्ठ सहायक अब्दुल वारी गनी के वेतन भुगतान का रोक लगाने हेतु जयेष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित दिये जब तक पत्रावलियों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक इनके वेतन का भुगतान न किया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अवैध परिवहन के दौरान अवैध वाहन के खिलाफ की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जयेष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किये कि जो भी पत्रावलिया अधुरी है उसे एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!