जायसवाल यूथ क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

सोनभद्र। आज दिनाँक 5 जनवरी दिन बुधवार को जायसवाल यूथ क्लब द्वारा ब्लड बैंक रावर्ट्सगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया ।संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि समाज व जनपद वासियों को रक्त के लिए बहुत दिक्कत आती हैं और रक्त न मिलने के कारण कभी कभी मरीज की मौत भी हो जाती है।उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ क्लब के संरक्षक दीप चन्द्र जायसवाल व प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम रक्तदान कार्यक्रम में संदीप जायसवाल, रवि जायसवाल, सचिन जायसवाल, रमन जायसवाल, रोहित जायसवाल, चंदन जायसवाल, आनन्द प्रताप जायसवाल, विनय जायसवाल, अंकित जायसवाल, गोविंद जायसवाल, रवि जायसवाल, विनोद जायसवाल, मनोज जायसवाल शरद जायसवाल, रिशी जायसवाल, शक्ति जायसवाल, नितिन जायसवाल, विजय जायसवाल ने रक्तदान किए ।
