डाला । स्थानीय वन रेंज के गुरमुरा चौकी के पास शुक्रवार की दोपहर वन की जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में जेसीबी मशीन से एक मकान गिरा कर कब्जाधारक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। डाला रेंजर राजेश सोनकर ने बताया की 58 वर्षीय सहदेव पुत्र बचनु राम निवासी गुरमुरा ने पीलरो के सहारे एक छत की ढलाई कर दिया, जिसको लेकर छत निर्माण के दिन ही क्षेत्रीय वन कर्मी रेंज कार्यालय को सूचना दी, सूचना को तत्परता से लेते हुए जेसीबी मशीन से समस्त पक्के निर्माण को धरासाही करा दिया गया।

बन की जमीन पर कब्जा करने को लेकर युवक को वन परिसर लाया गया, युवक के खिलाफ पूर्व से जमीन कब्जा करने को लेकर कई मामले दर्ज हैं। पकडे गए युवक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 63 व 5/26/ के तहत मुकदमा पजीकृत कर कार्यवाही की गई ।
