Friday, September 13, 2024
Homeराजनीतिचेरो समाज की बैठक में शिक्षा को बढ़ाने व नशा मुक्त समाज...

चेरो समाज की बैठक में शिक्षा को बढ़ाने व नशा मुक्त समाज बनाने पर हुई चर्चा

-

Sonbhadra news(सोनभद्र)। राबर्ट्सगंज नगरपालिका क्षेत्र स्थित छपका मुहल्ले में पंकज चेरो के आवास पर चेरो समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी तथा एस सी एस टी आयोग के सदस्य अमरेश चेरो की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि चेरो समाज के उत्थान के लिए समाज मे व्याप्त कुरीतियों से समाज को दूर करने से ही समाज का उत्थान सम्भव है।इसलिए चेरो समाज के बच्चो को अधिक से अधिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाय क्योंकि बिना शिक्षा के किसी भी समाज का उत्थान सम्भव नहीं है।आगे उन्होंने बैठक में दूर दूर से आये चेरो समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही समाज के लोगों को नशा मुक्ति की तरफ ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें (laso read)Jagannath Rath Yatra 2023 : आगरा में जगन्नाथ रथ यात्रा में मची भगदड़ , हादसे में महिलाएं और बच्चे दबे , कोई हताहत नहीं

आगे उन्होंने चेरो समाज के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज को बरबाद कर रहा है इसलिए हमें नशे से दूर रहना होगा।उन्होंने इसके साथ ही समाज मे तेजी से फैल रही दहेज प्रथा पर भी समाज को अंकुश लगाने की बात कही और कहा कि इस कुरीति के कारण भी समाज अंधेरे में जा रहा है इसलिए हम सब को मिलकर इसके खात्मे के प्रयास करना होगा,और अंत मे उन्होंने अपने चेरो समाज का आह्वान करते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से संगठित होकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है इसलिए चेरो समाज के उत्थान के लिए हम सब को संगठित रहने की भी आवश्यकता है। उक्त बैठक में चेरो समाज के दूर दराज से आये वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से चोपन से राकेश चेरो,चारकोनवा के प्रधान बिंदु चेरो,अरुण चेरो नॉगढ़,पवन चेरो चोपन,नागेश्वर चेरो बिछिया व श्रीनाथ चेरो नॉगढ़ तथा विजय नरायन चेरो पटवध आदि उपस्थित रहे।

Also read (यह भी पढ़ें)सावधान:यहां कबाड़ियों का विरोध करने पर आपको अपनी रात पुलिस लॉकप में बितानी पड़ सकती है

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!