Uncategorized

खदान क्षेत्र में रास्ते के लिए स्थानीय लोगों की जमीन हथियाने को लेकर किया प्रदर्शन

डाला । बिल्ली मारकुण्डी के बाडी़ स्थित खनन क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर स्थानीयों ने खनन क्षेत्र का रास्ता रोक दिया। जानकारी के अनुसार प्रतिदन दोपहर की ब्लास्टीगं के बाद खदानों में टीपरों को जाने के लिए रास्ते पर भारी दबाव बना रहता है जिसकी वजह से आए दिन जाम लगता रहता है, रास्ते को चौड़ा करने के लिए पट्टा धारक द्वारा खदान से निकलने वाले मार्ग को बुधवार की रात्रि चौडा कर दीया गया, रास्ते को चौड़ा होने पर वहां के रहवासियो ने खनन मार्ग में अपनी जमीन बता कर गुरुवार की सुबह मार्ग पर जाम लगा दिया, रास्ता बंद होते ही खनन क्षेत्र से जाने वाली मार्ग से संचालित खदान का काम बंद हो गया।

जाम रास्ते को खोलवाने पहुचे डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने लोगों को समझा बुछाकर कहा की आप सभी लोग जमीन का पेपर लेकर चौकी आए सभी के समस्याओं का निजात कराया जाएगा । इस दौरान अरुण चंद, नसीमुद्दीन, अशोक श्रीवास्तव, वकील अहमद, बब्बू सिंह, दीपक यादव, राजकुमार पाण्डेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!