Tuesday, October 3, 2023
Homeब्रेकिंगकाउंटिंग स्थल के अंदर से निर्वाचन सामग्री, पेपर, मुहर ले जाते सरकारी...

काउंटिंग स्थल के अंदर से निर्वाचन सामग्री, पेपर, मुहर ले जाते सरकारी वाहन को सपाइयों ने पकड़ा,किया हंगामा

-

-राजकीय पालीटेक्निक स्कूल रावर्ट्सगंज में रखी गई ईवीएम मशीन की सुरक्षा में लगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज पालीटेक्निक स्कूल से निर्वाचन सामग्री लेकर जा रहे वाहन को रोक लिया

● भारी संख्या में जुटे सपाइयों ने दो वाहनों को पकड़ा

● सपाइयों का आरोप है कि प्रशासन बैलेट पेपर को बदलवाने का कर रहै है प्रयास

● वाहनों में गठरी व बक्से में मौजूद है निर्वाचन से सम्बंधित पेपर

● मौके पर सपाइयों ने जमकर काटा बवाल

● एडीएम व आरओ सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद

● आरओ ने कहा – वाहन में रखे बक्से में रखा है ईवीएम का पेपर, जमा करने के लिए लाया जा रहा था

● वहीं दूसरे वाहन में गठरी में रखे पेपर की आरओ को नहीं है जानकारी

● मौके पर मुहर के साथ अन्य सामग्री भी है पकड़ाई

● रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!