रायबरेली
एक ही दिन में 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

रायबरेली । जनपद में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के एक ही गांव में मंगलवार को 6 लोगों की मौत हो गई है । सभी की हार्ट अटैक से मौत होने की चर्चा, चार शवों का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, दो मृतकों को सीएचसी ले जाया गया। गुरबख्शगंज इलाके के भीतर गांव का मामला।

मृतकों में कमल तिवारी, सूखा लोध, सोभा कुरील, छत्रपाल लोध एवं ननकई प्रजापति व एक अन्य शामिल। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच अलग अलग समय पर हुई मौत। एक ही दिन में ‘हार्ट अटैक’ से आधा दर्जन लोगों की मौत होने से गांव में मचा हड़कंप।