Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedकलश यात्रा के साथ विराट रूद्र महायज्ञ एवं रामकथा का 24 फरवरी...

कलश यात्रा के साथ विराट रूद्र महायज्ञ एवं रामकथा का 24 फरवरी से होगा आयोजन

-

  • अंतिम दिन 4 मार्च को होगी गरीब कन्याओं की शादी, अयोध्या, हरिद्वार व प्रयागराज से आए महंत देंगे आशीर्वाद
  • प्रतिदिन चलेगा विशाल भंडारा, श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण
  • उमामहेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में किया गया है आयोजन
संत रामनिवास शुक्ल जी

सोनभद्र। उमामहेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन 24 फरवरी से किया जा रहा है जिसका समापन 4 मार्च को गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, हरिद्वार एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

भिक्षुक भिखारी जंगली दास महराज जी


कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि उमा महेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 24 फरवरी को कलश यात्रा, कलश स्थापना व अग्नि प्रवेश के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू होगी। प्रतिदिन हरिद्वार से आए कथा व्यास राघवेंद्र चार्य जी महाराज द्वारा दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक आये हुए श्रद्धालुओं को रामकथा का पान कराया जाएगा। इसके बाद शाम सात बजे से आरती होगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें।

हरिद्वार के कथा व्यास राघवेंद्र आचार्य जी

उन्होंने यह भी बताया कि गरीब कन्याओं की शादी 4 मार्च को होगी, कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज व प्रयागराज के महंत बलबीर गिरी जी महाराज भी आएंगे। पहले दिन जो विशाल भंडारा चलेगा उसका समूचा खर्च छात्र शक्ति की ओर से विधायक उमाशंकर सिंह वहन करेंगे। इसी प्रकार से रोज कोई न कोई दानदाता की ओर से भंडारा चलेगा। इसमें भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट कसारी रामगढ़, सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान, श्री शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति शिवद्वार व विराट रूद्र महायज्ञ समिति ओबरा के पदाधिकारी,सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। प्रमुख रूप से कार्यक्रम के अध्यक्ष संत रामनिवास शुक्ल, मंत्री डाक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, उपाध्यक्ष सालिक राम साहू, ब्लाक प्रमुख दीपक कुमार सिंह, संरक्षक हरीश अग्रवाल, संरक्षक गणेश अग्रवाल, संरक्षक श्रीकांत दुबे, संरक्षक चेखुर पांडेय, संरक्षक हीरालाल बैसवार, कोषाध्यक्ष सुरेश गिरी,संरक्षक शैलेंद्र दुबे, मंत्री विनोद कुमार तिवारी, महामंत्री राजू कुमार, संरक्षक मधुसूदन सिंह, संरक्षक रमाकांत दुबे, संरक्षक जवाहिर दुबे व उदय प्रताप सिंह, धीरज सिंह, जुगुल किशोर, हीरालाल, राजबहादुर सिंह,राजनारायण पाल, रमापति साहू व बुधवंत जी का विशेष योगदान है। उन्होंने शिवद्वार में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!