समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मालती रावत को पार्टी से बाहर कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर करने संबंधी पत्र जारी किया।

बताया जा रहा है कि मालती रावत पर नाम वापसी के दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय में रहना महंगा पड़ गया। उम्मीदवार को पार्टी निकाला देने के बाद सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 51 सीटों वाली जिला पंचायत में सपा के समर्थन से सर्वाधिक 18 सदस्य जीते हैं। अब ये सदस्य पार्टी का फैसला आने के बाद अपने मत के बारे में निर्णय लेंगे।

मालतीं बोलीं-अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार
उधर, पार्टी से निकाले जाने के बाद मालती रावत ने कहा कि उन्हें इस कार्यवाही की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चुनाव को मैं पूरी सक्रियता के साथ लड़ूंगी। पार्टी से अब कोई लेना-देना नहीं लेकिन मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हूं। इस सीट पर भाजपा से घोषित प्रत्याशी पूर्व एमएलसी स्व. अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह हैं। उनके खिलाफ बगावत कर मैदान में उतरे प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के दामाद अरुण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।