Sunday, May 28, 2023
Homeदेशइस साल भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, कर सकते हैं ऑनलाइन...

इस साल भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन

जम्मू । कोरोना के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी। हालांकि सांकेतिक रूप से श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्री अमरनाथ जी यात्रा रद्द करने का फैसला किया है। पवित्र गुफा में सभी पारंपरिक धार्मिक कर्मकांड पहले की तरह ही किए जाएंगे। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड दुनियाभर में श्रद्धालुओं के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करेगा। सुबह और शाम श्रद्धालु आरती में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है।

वर्ष 2020 में महामारी के कारण तीर्थयात्रा रद्द कर दी गई थी। इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीते दिनों कहा था कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि लोगों की जान बचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।जिसके बाद से ही इसके रद्द किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के गुफा मंदिर के लिए 56-दिवसीय यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी है और यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होगी। 

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News