अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएसन की शाखा सोनभद्र की बैठक सम्पन्न
Sonbhdra news सोनभद्र। 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण के उपरांत अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएसन शाखा सोनभद्र का (चंडी होटल ए सी बस स्टैण्ड के पास) की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी उपस्थित फार्मासिस्टों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि आने वाले समय मे संगठन फार्मासिस्टों के विकास और उनके हो रहे शोषण को किस प्रकार और मजबूती के साथ उठाने के लिए आगे बढ़ेगा।उपस्थित सभी फार्मासिस्टों ने इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले समय मे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह और हमारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय द्वारा फार्मासिस्ट संगठन के लिए देखा गया सपना कैसे पूरा होगा। इस मौके पर अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट एसोसिएसन शाखा सोनभद्र के साथियों में राजेश सिंह, आकाश सिंह, सूरज सिंह, अभिनव द्विवेदी, मनोज मौर्य, संजय दत्त, मनोज गुप्ता के साथ ही कई।अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें (also read)महज कुछ इमारतों और संस्थानों का अस्तित्व मिटाकर गांधी के विचारों को नही मिटाया जा सकता-अजय शेखर