Monday, April 29, 2024
Homeब्रेकिंगयूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा , 13 की मौत

यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा , 13 की मौत

-

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में हल्दी रस्म के दौरान कई लड़कियां और महिलाएं कुएं में गिर गईं. इनमें से बच्चियों समेत 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है.

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में हल्दी रस्म के दौरान कई लड़कियां और महिलाएं कुएं में गिर गईं. इनमें बच्चियों समेत 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हल्दी रस्म के दौरान सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट जाने से सभी सभी उसमें गिर गईं.


हादसे के बाद लोगों ने कुएं से बाहर निकालकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है हालांकि लेकिन अंधेरा होने के कारण दिक्कत आ रही है. घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है.

बताया जाता है कि नौरंगिया स्कूल टोला के रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के यहां शादी समारोह के तहत हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रात 10 बजे के आसपास 50-60 महिलाएं और लड़कियां गांव के बीच में बने पुराने कुएं के पास खड़ी थीं.

कुएं को लोहे की जाली से ढका गया था, इसी जाली पर कई लोग चढ़ गए थे. तभी लोहे की जाली के टूट जाने से कुएं के पास खड़ीं कई महिलाएं और लड़कियां एक साथ कुएं में गिर गईं और पानी में डूबने लगीं. मामले में कुशीनगर के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!