Wednesday, May 1, 2024
Homeदेशपटरी से उतरे दो ट्रेनों के डिब्बे मालगाड़ी से टकराए , 50...

पटरी से उतरे दो ट्रेनों के डिब्बे मालगाड़ी से टकराए , 50 की मौत , 300 से अधिक घायल

-

बालासोर/हावड़ा । ओडिशा के बालासोर में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। दुर्घटना में 50 लोगों की मौत हो गई और 179 लोग घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहनागाबाजार में पटरी से उतर गए और अप लाइन पर गिर गए। ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए जो जाकर एक मालगाड़ी से टकरा गए ।

हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर शाम करीब सात बजे हुए इस हादसे में कई घायलों की हालत गंभीर है। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हुई।

Beautiful Image

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तत्काल राहत के लिए अफसरों को लगाया। इसके साथ ही रेलवे ने दुर्घटना राहत ट्रेनों को भी मौके पर भेजा। ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन 06782-262286 जारी की है। रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुर्घटना और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!