त्रिपुरादेश

Tripura Fire : त्रिपुरा के उनाकोटि में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में लगी आग , 15 झुलसे और 6 लोगों की हुई मौत

Tripura Fire : त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

Tripura Fire । अगरतला । त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण रथ में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 झुलस गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. यह घटना भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब 4.30 बजे हुई. 

Also read । यह भी पढ़े । SONBHADRA CORRUPTION NEWS: म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में सोलर वाटर पम्प लगाने के नाम पर क्या किया गया बड़ा खेल ?

उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक ‘रथ’ खींच रहे थे. इस रथ को लोहे से बनाया गया था. पुलिस ने कहा कि जुलूस के दौरान, ‘रथ’ गलती से 133kv ओवरहेड केबल से संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई.

Agartala news ,tripura news, sonbhdra khabar , sonbhdra news ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!