Thursday, October 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबलियाबलिया में लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी , तीन...

बलिया में लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी , तीन की मौत , 20-25 लोगों के लापता होने की आशंका

-

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार का दौरान सोमवार की सुबह नाव हादसा हो गया जिसमें कई लोग डूब गए। आसपास के लोगों ने कुछ लोगों को बचाया। अभी तक तीन शव बरामद हुए हैं जबकि तलाश अभियान अभी भी जारी है।

बलिया :  उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है, यहां गंगा नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई है , जिसमे से जन सहयोग से अब तक तीन शव को निकाला जा चुका है जबकि अभी भी इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट की है, परिवार के लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। परिवार के सभी लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे कि अचानक नाव पलट गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय मदद के लिए पहुंचे। आधा दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

20 से 25 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही थी। मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंच गया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,879FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!