Wednesday, June 7, 2023
Homeराज्यतहज़ीब के शहर लखनऊ की कमिश्नर के जज़्बात को सलाम।

तहज़ीब के शहर लखनऊ की कमिश्नर के जज़्बात को सलाम।



लखनऊ।
समर सैम
–डॉ रोशन जैकब के इंसानियत को सलाम!!
–लखनऊ की आन बान शान तहज़ीब के इस शहर की कमिश्नर के जज़्बात को सलाम।
–लखनऊ कमिश्नर IAS अफसर डॉ रोशन जैकब भारी बारिश में सुबह 3 बजे से मुस्तैद।
—निकल पड़ी बारिश के थपेड़ों में ज़रूरत मन्दों की मदद को।

इंसानियत की इस सेवादार ने घर में बैठकर तमाशा देखने वाले सरकारी नुमाइंदों और नौकरशाहों को बाहर निकलने पर विवश कर दिया। बताते चलें कि बाराबंकी में डीएम रहते इनके जज़्बातों और नेक कामों को हर किसी ने सराहा था।

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने समस्त जनपद वासियों से को सूचित करते हुए आह्वान किया है कि लखनऊ शहर में भारी वर्षा के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो तो कृपया टोल फ्री नंबर 1533 तथा 9151055671/9151055672/9151055673 इन नम्बरो के माध्यम से फोन करके तत्काल सूचित करें।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News